12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुरुस्त हो विधि व्यवस्था

झाविमो कार्यकर्ता समाहरणालय के समक्ष धरने पर बैठे गोड्डा : सूबे में लचर विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार व बिजली सहित स्थानीय समस्याओं को लेका झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि महाधरना के माध्यम से राज्यपाल का ध्यान […]

झाविमो कार्यकर्ता समाहरणालय के समक्ष धरने पर बैठे

गोड्डा : सूबे में लचर विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार व बिजली सहित स्थानीय समस्याओं को लेका झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि महाधरना के माध्यम से राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है.

बदतर हो चुकी बिजली समस्या के प्रति सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है. इससे आम जनता को परेशानी हो रही है. महिला मोरचा जिलाध्यक्ष वेणु चौबे ने कहा कि बिजली व पानी के मुद्दे पर लगातार झाविमो द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. जनता के हित में महाधरना कार्यक्रम किया जा रहा है. युवा मोरचा के जिला महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि लचर बिजली व्यवस्था से जनता त्रस्त है. विभाग के पदाधिकारी जनता की परीक्षा ना लें. वरना आने वाले समय में नतीजा ठीक नहीं होगा. महाधरना कार्यक्रम में झाविमो जिला कमेटी के अलावा महिला मोरचा, युवा मोरचा, आदिवासी मोरचा, किसान मोरचा सहित नौ प्रखंडों के प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

गोड्डा कोर्ट : मछिया सिमरडा के मुखिया संजय कुमार झा की अध्यक्षता में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. नेपुरा पंचायत के मुखिया हीरालाल पासवान भी बैठक में मौजूद थे. सर्वसम्मति से रंगमटिया मोड़ से रमला तक जाने वाले 11 हजार तार व जजर्र पोल को बदलने के लिए विभाग को आवेदन देने पर सहमति बनी. ग्रामीणों ने समस्या को लेकर अधिकारियों से मिलने का मन बनाया है.

इसके लिये ग्रामीणों ने अधिवक्ता बलराम ठाकुर को संयोजक बनाया है. कमेटी में चतेन चंद्र झा, गंगा रविदास, दिलीप कुमार मंडल, रामनरेश मंडल व शंकर लाल ठाकुर को अधिकृत किया गया है. बिजली संबंधी बैठक पुन: 27 जुलाई रविवार को प्रस्तावित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें