27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्बाध मिले बिजली

विद्युत विभाग का कार्यालय घेरा, प्रदीप यादव ने कहा गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जेवीएम की ओर से नियमित बिजली की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया. इसकी अगुवाई पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने विद्युत कार्यालय का घेराव भी किया. इस दौरान […]

विद्युत विभाग का कार्यालय घेरा, प्रदीप यादव ने कहा

गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जेवीएम की ओर से नियमित बिजली की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया. इसकी अगुवाई पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने विद्युत कार्यालय का घेराव भी किया. इस दौरान सबसे पहले सभी कार्यकर्ता शहीद स्तंभ परिसर में जुटे. करीब 11:30 बजे नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर शहीद स्तंभ से जेवीएम द्वारा रैली निकाली गयी. रैली डीआरडीए चौंक, समाहरणालय होकर असनबनी चौक होते हुए विद्युत कार्यालय पहुंचा. यहां कार्यकर्ताओं द्वारा विभाग का घेराव किया गया.

पूरे प्रदेश में बिजली संकट

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली संकट है. सरकार आपूर्ति से ज्यादा बिजली दिये जाने की घोषणा करती है. घोर बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान हैं. हजारों जगहों पर तार टूटे हुए हैं. जले ट्रांसफॉर्मर को ठीक नहीं कराया जाता है. सरकार ने फ्रें चाइजी के रूप में घोर बिजली संकट के समय घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया. उसी के पक्ष में यह लड़ाई लड़ी जा रही है. उन्होंने मांग किया कि फ्रें चाइजी निरस्त हो, विद्युत विभाग दुरुस्त हो. सात जुलाई तक सुधार करने का मौका दिया जा रहा है. लड़ाई लंबी होगी. राजधानी तक इस लड़ाई को ले जाने वाले हैं. विद्युत आपूर्ति मामले में सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी.

तीन प्रखंडों से जुटे थे कार्यकर्ता

विद्युत कार्यालय का घेराव करने तीन प्रखंडों में सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट व गोड्डा प्रखंड के कार्यकर्ता जुटे थे. इसके अलावा गोड्डा नगर कमेटी के युवा कार्यकर्ता घेराव कार्यक्रम में भाग लिये थे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष धनंजय यादव द्वारा दी गयी. घेराव कार्यक्र म में मजबूती प्रदान करने के लिए गोड्डा नगर कमेटी के युवा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. युवाध्यक्ष सीताकांत कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों युवा कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें