गोड्डा : झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह ने प्रखंड इकाई के विभिन्न पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पंचायत कमेटी में अध्यक्ष व सचिव का मनोनयन कर सदस्यों को जोड़ने का निर्देश दिया गया है.
अमलो पंचायत में मो इदरीस व सचिव देवनारायण, खटनई पंचायत में मो फैराज, सचिव मो नसीर, मोतिया पंचायत में शिवचरण मरांडी व निलेश झा, डुमरिया पंचायत में शंभु पंडित व चतुभरुज साह, लोबंधा पंचायत में सोम मरांडी व मो एहतेशामूल, पंचरूखी पंचायत में गणोश महतो व बास्की महतो, गोरसंडा पंचायत में केदार सिंह व पप्पू सिंह, घाट मंजवारा में संजीव कुमार मंडल व सुबोध मांझी, बड़ी कल्याणी पंचायत में बीरबल मांझी व रामाकांत को अध्यक्ष व सचिव मनोनीत किया गया है.