पथरगामा : जिला कृषक मित्र संघ द्वारा उपायुक्त को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया. अपने आवेदन में संघ ने एसबीआइ धमसांई के द्वारा केसीसी फॉर्म लौटा दिये जाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एसबीआइ धमसांई में केसीसी का 60 फॉर्म जमा किया गया था. जिसमें शाखा द्वारा मात्र दो किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया है.
बांकी सभी फॉर्म को गलत बताते हुए बैंक द्वारा लौटा दिया गया. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि पथरगामा प्रखंड अंतर्गत सभी बैंकों द्वारा फॉर्म लौटाने का कार्य किया जाता है.
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शशि कुमार, प्रखंड अध्यक्ष उत्तम चौबे, संजीव कुमार यादव, दीपनारायण महतो, सिकंदर प्रसाद भगत, रंजीत मरांडी, उमेश, ललिता कुमारी, ममता देवी, मनोरमा देवी द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त को दिया गया है.
‘‘ तीन माह से मैं शाखा प्रबंधक के रूप में धमसांई एसबीआइ में कार्यरत हूं. तीन माह के कार्यकाल में एक भी केसीसी फॉर्म वापस नहीं लौटाया गया है. सिर्फ प्रधानमंत्री रोजगार योजना का दो फार्म त्रुटि होने की वजह से बैंक द्वारा लौटाया गया है.’’
-संजय कुमार, शाखा प्रबंधक धमसांई.