11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट : अपनी जमीन की कीमत पर नहीं बनने देंगे सुग्गाबथान डैम

पोड़ैयाहाट : गोड्डा में एक और योजना का पुरजोर तरीके से विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में डैम विरोधी कमिटी के सदस्यों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोग से सुग्गाबथान डैम बनाये जाने की घोषणा का जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. आदिवासी पुरुष व महिलाओं ने परंपरागत हथियार के साथ पोड़ैयाहाट […]

पोड़ैयाहाट : गोड्डा में एक और योजना का पुरजोर तरीके से विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में डैम विरोधी कमिटी के सदस्यों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोग से सुग्गाबथान डैम बनाये जाने की घोषणा का जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया.
आदिवासी पुरुष व महिलाओं ने परंपरागत हथियार के साथ पोड़ैयाहाट थाना चौक से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि सरकार आदिवासियों को विस्थापित करने पर तुली है. अपनी जमीन की कीमत पर डैम नहीं बनने दिया जायेगा. रैली का नेतृत्व डैम विरोधी कमिटि के अध्यक्ष मार्शल बेसरा, सचिव रमेश मुर्मू, मुखिया सिमोन मरांडी, अनुपम भगत, मेरी बेसरा ने संयुक्त रूप कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान झामुमो ने कमिटी को समर्थन देकर हौसला अफजाई किया.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव व पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा : किसी भी सूरत पर डैम नहीं बनने दिया जायेगा. घनश्याम यादव ने कहा : अब तक जहां भी डैम बनाया गया है, वहां के विस्थापितों को आज तक मुआवजा नहीं मिला है. रघुवर सरकार की एक भी योजना धरातल पर पर नहीं उतर पा रही है. झामुमो आदिवासियों के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें