महागामा : रविवार को दीयाजोरी निवासी अहमद अंसारी व पत्नी फातिमा खातून, 5 वर्षीय पुत्री ,सड़क दुर्घटना में अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया था. लेकिन अहमद अंसारी के सिर में अत्यधिक चोट लगने के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई थी. वहीं इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में देर रात उनकी मौत हो गयी. सोमवार को देर शाम अहमद का शव गांव पहुंचा.
जहां पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. इधर सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोम्पो व इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी पवन कुमार झा दीयाजोरी पहुंचकर पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया. साथ ही साथ विधवा पेंशन के स्वीकृति को लेकर आश्वासन दिया. इस दौरान शोकाकुल परिवार को जिप सदस्य राम जी साह, मुखिया सईद व बाबर समेत दर्जनों ने ढाढ़स बंधाया.