सदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठप
Advertisement
मानदेय को लेकर गये हड़ताल पर
सदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठप गोड्डा : आउट सोर्सिंग के तहत काम कर रहे कर्मियों ने बिरसा सिक्यूरिटी एजेंसी के खिलाफ गोलबंद होकर मोर्चा खोला दिया है. गुरुवार को कर्मियों ने सदर अस्पताल के अलावा सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष बवाल काटा. डीसी सहित कई पदाधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. कर्मियों […]
गोड्डा : आउट सोर्सिंग के तहत काम कर रहे कर्मियों ने बिरसा सिक्यूरिटी एजेंसी के खिलाफ गोलबंद होकर मोर्चा खोला दिया है. गुरुवार को कर्मियों ने सदर अस्पताल के अलावा सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष बवाल काटा. डीसी सहित कई पदाधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. कर्मियों ने बताया कि कंपनी की ओर से चार माह से मानदेय नहीं दिया गया है. इस कारण से उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. कंपनी के एमडी से बकाया मानदेय की मांग करते हैं
तो गलत शब्द का प्रयोग कर कर्मियों को अपमानित किया जाता है. प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीख के बीच कर्मियों को मानदेय भुगतान करने की बात कंपनी द्वारा कही गयी थी. लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा है. एमडी के अपशब्द कहे जाने व बकाया मानदेय के मामले को लेकर गुरुवार से सभी कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. मौके पर चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, ओम कुमार, किशोर कुमार दुबे, रितेश कुमार, अवधेश यादव, कांग्रेस मेहतर, गुड्डू मेहतर, बिरजु मेहतर, चंदा देवी, रीता देवी आदि थे. इधर, कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. दुर्गंध युक्त माहौल व गंदगी के बीच मरीज इलाज कराने को विवश हैं.
कहते हैं सीएस
बार-बार कर्मियों की ओर से हड़ताल की जा रही है. इस मामले को लेकर कंपनी को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. इसके बावजूद भी कर्मियों की समस्याओं का निदान कंपनी नहीं करती है तो दूसरी कंपनी को व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा जायेगा. अस्पताल की साफ-सफाई के लिए तात्कालिक व्यवस्था के तहत नपं के सफाई कर्मी को दिये जाने की मांग पदाधिकारी से की गयी है. इसके अलावा तीन रेगुलर सफाई कर्मी हैं, उनसे भी काम लिया जायेगा.
– डॉ बनदेवी झा, सीएस गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement