गोड्डा : महिला कॉलेज डिग्री टू की छात्राओं ने परीक्षा केंद्र में बदलाव होनेपर आपत्ति जताई है. सोमवार को प्राचार्या किरण चौधरी को ज्ञापन सौंपकर सिदो-कान्हू मुमरू विश्व विद्यालय के कुलपति से गृह परीक्षा केंद्र दिये जाने की मांग की है. सौंपे गये ज्ञापन में छात्राओं ने कहा कि पूर्व से महिला महाविद्यालय में ही डिग्री टू की परीक्षा गृह केंद्र में परीक्षार्थियों ने दी है. इस बार विश्व विद्यालय ने परीक्षा केंद्र को बदल कर गोड्डा कॉलेज,गोड्डा कर दिया है.
परीक्षा केंद्र आने-जाने में छात्राओं को परेशानी
डिग्री टू की छात्र अंजना झा, पम्मी कुमारी, बबीता मुमरू, स्नेहा भारती, माधुरी कुमारी आदि ने बताया कि महिला कॉलेज में डिग्री टू की परीक्षा में 60 छात्र शामिल होंगी. गोड्डा कॉलेज परीक्षा केंद्र हर रोज आने-जाने में सौ रुपया खर्च होगा. इसके अलावा खचाखच पैसेंजर वाहन में छात्राओं को अतिरिक्त परेशानी होगी. छात्राओं ने प्राचार्या के माध्यम से ज्ञापन देकर कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया है.
आज उपायुक्त से मिलेंगी छात्राएं
डिग्री टू छात्र पूजा कुमारी, प्रियंका मुमरू, वंदना मुमरू, अंजुला मुमरू, खुशबू कुमारी आदि ने बताया कि परीक्षा केंद्र को बदल छात्राओं को परेशान किया जा रहा है. इसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. गोड्डा कॉलेज केंद्र की समस्या को लेकर मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर गृह केंद्र दिये जाने की मांग की जायेगी.
गृह केंद्र नहीं हुआ तो छात्राएं करेंगी आंदोलन
डिग्री टू छात्र नीलम कुमारी, बेरोनिका हांसदा, प्रीतिलता मुमरू, प्रेमलता हेंब्रम आदि ने कहा कि डिग्री टू का परीक्षा केंद्र गृह नहीं हुआ तो सभी 60 छात्राएं परीक्षा केंद्र में बदलाव करने की मांग को लेकर आंदोलन करने को विवश होगी.
ये थी उपस्थित
महिला कॉलेज प्राचार्या को ज्ञापन देने गयी छात्राओं में अंजना झा, पम्मी कुमारी, सुनीता कु मारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी,राखी कुमारी, लवली कुमारी, दीपू कुमारी, रानी भारती, पिंकी कुमारी,निहारिका कुमारी,ऋतु मिश्र, गायत्री कुमारी, स्मृति कुमारी, अलका कुमारी, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनम कुमारी, रेखा कुमारी, स्वाती कुमारी, शबा परवीन, रूखसाना खातून, रिजवाना तब्बसुम, पूजा वर्मा, अंजलि कु मारी, आरती आदि छात्राएं मौजूद थी.