पूर्व डीएसइ फरहाना खातून मामले में अनुसंधान जारी
गोड्डा : पूर्व डीएसइ सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी फरहाना खातून पर भ्रष्टाचार व गबन का मामला दर्ज हाने के साथ ही नगर थाना की पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. थाना कांड संख्या 191/14 में भादवि की धारा 303 व 309 के तहत अभियुक्त बनाया गया है.
आइओ बनाये गये जुल्फकार अली
दर्ज मामले के आइओ नगर थाना के दारोगा जुल्फकार अली बनाने गये है. मामला दर्ज हो जाने के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी कर दिया गया है. हालांकि आइओ के साथ-साथ इस मामले की तहकीकात डीएसपी द्वारा की जायेगी. अनुसंधान के क्रम में कुछ अन्य लोगों के नाम जुड़ने की बात बतायी जा रही है. सूत्रों की मानें तो मामले में कुछ बड़े पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में काम करने वाले कई कर्मी को भी पुलिस लपेटे में आ सकते है.
बताया जाता है कि एक दो कर्मी ऐसे है जो सर्व शिक्षा अभियान विभाग में अपना सिक्का चलाकर करोड़ों की संपत्ति खड़ा कर बाद में पद छोड़ दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा फरहाना खातून के खिलाफ एफआइआर के लिये 90 पन्नों का दस्तावेज शनिवार को भेजा गया था. नगर थाना में मामला दर्ज हो जाने के बाद सोमवार को डीएसइ कार्यालय भेजा गया था. कार्यालय को थाना द्वारा 90 पन्नों का दस्तावेज की पांच सेट में फोटो कॉपी कराने के लिये लिया गया था.