पथरगामा : पथरगामा बाजार जानेवाला मुख्य मार्ग नारकीय स्थिति में है. सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढ़े निकल आये हैं. नाले व बारिश का पानी जमा हो जाने से सड़क छोटी पोखर के रूप में तब्दील हो चुकी है. सड़क पर जलजमाव रहने के कारण मोहल्ले के लोगों के साथ-साथ उक्त सड़क से आवागमन करनेवालों को हर दिन परेशानी उठानी पड़ रही है.
जलजमाव में के कारण बाइक सवार गिरते-पड़ते रहते हैं. बता दें कि पथरगामा दुर्गा मंदिर से बालिका उच्च विद्यालय तक व तुलसीकिता से कमलडीहा तक सड़क व नाला निर्माण का कार्य किया जा चुका है. किंतु पथरगामा बाजार के अंदर मुख्य रोड में सड़क और नाली का निर्माण का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इस पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत ने संवेदक के ऊपर नाराजगी व्यक्त की है. कहा कि बाजार के अंदर सड़क व नाली का निर्माण संवेदक जल्द से जल्द शुरू करे. सड़क निर्माण कार्य को छोड़ देने के कारण ही जलजमाव हो रहा है. संवेदक को एक ओर से नाला का निर्माण कराना चाहिए.