गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोषांग के वरीय सदस्य मो सज्जाद ने किया. उन्होंने बताया कि आजकल घर-घर में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद बढ़ जाता है. स्थिति यहां तक आ जाती है कि आपसी नोकझोंक में दंपती अलग रहने लगते हैं. इसके बाद दोनों पक्ष से कोई भी एक पक्ष से महिला कोषांग में आवेदन दिया जाता है तो मामले में दोनों पक्ष की बातों को सुन कर मामले का निष्पादन किया जाता है.
उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह के अमजद साईं व नगर थाना क्षेत्र के असनबनी नीचे टोला की उमेशा बीबी के मामलों का निष्पादन किया गया है. इस मामले में लड़का का अपनी भाभी से मेलजोल ज्यादा बढ़ जाने के कारण दंपती में दूरियां बढ़ने लगी. आपसी सहमति बनने पर विदाई दी गयी. दोनों की शादी तीन साल पूर्व हुई है. एक 22 माह का बच्चा भी है. कोषांग सदस्य ने बताया कि दूसरे एक मामले में भी विदाई दी गयी. बसंतराय थाना क्षेत्र के गोरगामा की राधा कुमारी व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर के छोटू मांझी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा झगड़ा होता रहता है.
पूर्व में भी दंपती का मामला कोषांग में आ चुका है. 4.2.18 को मामले का निष्पादन कर विदा किया गया था. इस बार लड़की पक्ष ने ससुराल में प्रताड़ित करने का मामला दिया. सदस्यों ने दोनों के आरोप प्रत्यारोप सुनने के बाद दंपती को मिला कर पुन: विदा किया. इधर, सुनवाई के दौरान चरकाकोल की जुलेखा बीबी, धमनी के मोजीबुद्दीन अंसारी, रोशनबाग की जुगनू बीबी, सिराज अंसारी, घघराबांध के जमशेद अंसारी, असनबनी की सलमा खातून, कुड़ापानी की सहिना बीबी, सरैयाहाट के जहिर अंसारी आदि के मामले में सुनवाई जारी रही. इस दौरान कोषांग के वरीय सदस्य मो मुजीव आलम, मो जीया उद्दीन, महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकेट्टा, एएसआइ उषा कुमारी आदि उपस्थित थी.