गोड्डा में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता
गोड्डा : स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण सुंदरपहाड़ी के गर्भवती नमीता हेंब्रम द्वारा जन्म दिये गये तीन शिशुओं में से दो की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि सुंदरपहाड़ी प्रखंड के चंदना पंचायत अंतर्गत मोनाडीह गांव में गर्भवती नमीता को अस्पताल ले जाने के लिए जब ममता वाहन को सूचना दी गयी तो लगभग एक घंटे बाद पहुंचा.
वहीं सुंदर पहाड़ी अस्पताल में चिकित्सक द्वारा इलाज करने से पल्ला झाड़ लेने पर सदर अस्पताल आने के क्रम में रास्ते में ही नमीता ने एक शिशु को जन्म दे दिया. रात में दो अन्य शिशु को जन्म दिया. इलाज के अभाव में उन दो बच्चों ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया.