गोड्डा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हो गया. जिसमें शहर के भारत भारती पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. स्कूल के कुल 67 छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता अजिर्त की. छात्रों के सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
इन्होंने मारी बाजी : विद्यालय सचिव शोभा कुमारी सिंह ने बताया कि 10 सीजीपीए में शुभम कु मार, वीरमणि, दीपिका बजाज रही. 9.8 सीजीपीए में अनुपम, प्रतीक आनंद, सचिंद्र, 9.6 में कन्हैया कुमार, प्रभात कुमार सिंह, ऋषिकेश झा, शिव कुमार, 9.4 में प्रिया, आकांक्षा सिंह, नीशू कुमारी, अमित शुक्ला, अंकित कुमार रंजन, जयचंद्रा, दिनेश मंडल, 9.2 में विनीत कुमार, अभिषेक कुमार, ट्विींकल राज, 9 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों में अमन कुमार सिंह, नमन, मो आमिर सुभानी, शिवांगनी शौर्य, पूजा कुमारी, जयश्री शामिल हैं.
विद्यालय परिवार को दी बधाई : छात्रों के बेहतर रिजल्ट पर सचिव शोभा कुमारी सिंह ने विद्यालय परिवार की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. इस मौके पर शिक्षक मृत्युंजय प्रसाद दास, राजेश कुमार सिंह, सुधाकर सिंह, संदीप कुमार सहाय आदि मौजूद थे.