गोड्डा : झारखंड मुक्ति मोरचा के दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन की पांचवी पुण्यतिथि बुधवार को आवासीय कार्यालय में मनायी गयी. कार्यक्रम में जुटे पार्टी नेताओं ने दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की. नगर अध्यक्ष शहादत अंसारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रवींद्र महतो ने अपने संबोधन में स्व. सोरेन को कद्दावर नेता बताया. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन के किये गये कार्यो का पार्टी आज तक ऋणी है. उनकी कमी हमेशा पार्टी को खलेगी. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन में निर्णय लेने की जबरदस्त क्षमता थी. श्री महतो ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एक साथ मेहनत कर आगे बढ़ने का संकल्प लेना होगा. इस मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह ने भी अपनी बातों को रखा.
दो मिनट का रखा मौन
इस दौरान स्व. दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. पार्टी नेताओं में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष यूसुफ अंसारी, पूर्व जिला सचिव निर्मल महतो, पूर्व नगर अध्यक्ष निलेश कुमार तथा मो. अली शामिल थे.
चेक बनने के बाद मुख्यमंत्री के स्वयं गोड्डा आने की संभावना
श्री महतो ने बताया कि हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि मुआवजे का चेक बन जाने के बाद श्री सोरेन पीड़ित परिवार को स्वयं चेक देने गोड्डा आने की संभावना है. इस दौरान नगर अध्यक्ष शहादत अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.