अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा दमकल
Advertisement
अगलगी में घर समेत हजारों की संपत्ति राख
अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा दमकल काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू महगामा : प्रखंड के घाट गम्हरिया पंचायत के ग्राम सिककित्ता में रविवार की रात एक घर में आग लग गयी. घटना में घर समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ित उपेंद्र […]
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर
पाया काबू
महगामा : प्रखंड के घाट गम्हरिया पंचायत के ग्राम सिककित्ता में रविवार की रात एक घर में आग लग गयी. घटना में घर समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ित उपेंद्र राय ने बताया कि रविवार की रात लगभग दो बजे सभी परिवार घर के बाहर बरामदे पर सोये थे. अचानक घर से से आग की चिंगारी निकलने लगी. देखते ही देखते घर धू-धू कर जलने लगा. अगलगी की घटना में घर में रखे 30 हजार नकद, तीन क्विंटल चावल व गेहूं , बैंक पासबुक, आधार कार्ड, जमीन संबंधी कागजात,बर्तन आदि जल कर राख हो गये. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद भी दमकल नहीं भेजा गया.
ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. इधर पंचायत के मुखिया राजीव यादव ने अग्नि पीड़ित परिवार को चावल, गेहूं, तिरपाल व कंबल दिया. उन्होंने कहा कि हर सरकारी सहायता दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा. खबर लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement