पथरगामा : थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण के मामले में पथरगामा पुलिस ने शुक्रवार को लड़की को बरामद कर लिया. मालूम हो कि लड़की के पिता ने बोहा कुसुम टोला निवासी विकास मांझी व नरेश मांझी पर अपहरण का आरोप लगाया है. इस बाबत पथरगामा थाना में कांड संख्या 71/18 धारा 366 ए 34 के तहत आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नाबालिग के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नौ मई को मवेशी चराने के लिए बहियार गयी हुई थी.
इसी बीच नहर के पास विकास मांझी बाइक से उसकी पुत्री को भगा ले गया. बताया कि पुत्री को भगाने में विकास मांझी के साथ नरेश मांझी का भी हाथ है. परिजनों को खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी पुत्री को विकास मांझी व नरेश मांझी के साथ देखा गया था. मामले की जानकारी गोड्डा एसपी को दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. पुलिस ने आरोपितों पर दबाव बनाकर लड़की को बरामद कर लिया.