होमगार्ड के जवानों पर किया पथराव
Advertisement
पथरगामा होम्योपैथिक कॉलेज में छात्राें ने घंटों मचाया उत्पात
होमगार्ड के जवानों पर किया पथराव एसडीओ के आने के बाद मामला हुआ शांत पथरगामा : प्रखंड के राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज सह अस्पताल परसपानी में सोमवार की शाम करीब 4 बजे होम्योपैथिक द्वितीय साल की परीक्षा दे रहे छात्रों ने जोरदार विरोध किया. छात्र परीक्षा केंद्र से सीसीटीवी कैमरा हटाये लगाने का विरोध कर रहे […]
एसडीओ के आने के बाद मामला हुआ शांत
पथरगामा : प्रखंड के राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज सह अस्पताल परसपानी में सोमवार की शाम करीब 4 बजे होम्योपैथिक द्वितीय साल की परीक्षा दे रहे छात्रों ने जोरदार विरोध किया. छात्र परीक्षा केंद्र से सीसीटीवी कैमरा हटाये लगाने का विरोध कर रहे थे.हंगामा के बाद कांलेज के प्राचार्य ने मुफ्फसिल थाना सूचना देकर पुलिस को बुलाया. एसडीओ के आने के बाद मामला हुआ शांत
क्या है मामला : होम्योपैथिक कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य सविता ने बताया कि होम्योपैथिक कॉलेज के नए भवन में 12 मई से होम्योपैथिक प्रथम सत्र, द्धितीय सत्र व तृतीय सत्र की परीक्षा शुरू है.कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से नये भवन के सभी क्लास रूमों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है . वहीं सोमवार को होम्योपैथिक प्रथम सत्र व द्वितीय सत्र की परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा प्रथम पाली में दिन के 1 बजे से 4 बजे शाम तक ली गयी.
परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गये. लगभग 70 की संख्या में छात्रों ने कॉलेज में पहुंचकर परीक्षा हॉल से सीसीटीवी कैमरा हटाने की मांग करने लगे. द्वितीय सत्र के छात्रों ने विरोध करते हुए प्राचार्य के गाड़ी की हवा खोल दिया. वहीं छात्रों ने होमगार्ड के जवानों पर पत्थर भी चलाया. प्राचार्य ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों ने हगामा कर रहे परीक्षार्थियों समझाने का प्रयास किया, लेकिन तोड़-फोड़ कर रहे द्वितीय वर्ष के छात्रों ने उलटे समझाने वाले छात्रों के साथ उलझ गये. छात्र कांपी
शिक्षक व प्राचार्य के साथ की धक्का-मुक्की
उग्र छात्रों ने शिक्षकों व प्राचार्य सविता कुमारी के साथ भी धक्का-मुक्की की. जिसमें कई कॉलेज कर्मी को चोटे भी आयी है. वहीं काफी मशक्कत के बाद उग्र छात्रों को कॉलेज से बाहर किया गया. जानकारी मिलते ही एसडीओ व एसडीपीओ पुलिस बल के साथ कॉलेज में पहुंचे. वहीं प्रशासन की ओर से छात्रों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाया गया. वहीं पुलिस ने कुछ छात्रों को कांफ्रेंस रूम में बंद कर दिया था. जिसे वरीय पदाधिकारियों के पहल के बाद छात्रों को छोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement