गोड्डा : कालाजार रोग की रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है. डीसी किरण कुमारी पासी के निर्देश पर मलेरिया विभाग की ओर शहर में छिड़काव का काम जोर शोर किया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव नहीं कराये जाने पर डीसी ने बीडीओ व थानेदार को छिड़काव कर्मियों को ऑन द स्पॉट पहुंच कर सहयोग करने का निर्देश दिया है. बुधवार को ठाकुरगंगटी में दुखू मुर्मू के घर पूर्ण छिड़काव नहीं होने पर चिकित्सा प्रभारी व थाना प्रभारी के समझाने पर दुखू मुर्मू ने छिड़काव करने दिया.
बाकी जगहों पर भी छिड़काव किया गया. मौके पर जिला मलेरिया विभाग टीम के कर्मी प्रभात कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे . बता दें कि पिछले दिनों छिड़काव कार्य को लेकर हुई टास्क फोर्स की बैठक के दौरान डीसी ने विभागीय पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि अगर कहीं भी पूर्ण रूपेण छिड़काव कार्य कराने में बाधा होती हैं तो लोागें को किसी तरह समझाकर छिड़काव कार्य कराया जाये. इसके बावजूद भी अगर बाधा उत्पन्न होती है तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराये.