10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिड़काव में पहुंचायी बाधा तो होगी एफआइआर

गोड्डा : कालाजार रोग की रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है. डीसी किरण कुमारी पासी के निर्देश पर मलेरिया विभाग की ओर शहर में छिड़काव का काम जोर शोर किया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव नहीं कराये जाने पर डीसी ने बीडीओ व थानेदार को छिड़काव […]

गोड्डा : कालाजार रोग की रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है. डीसी किरण कुमारी पासी के निर्देश पर मलेरिया विभाग की ओर शहर में छिड़काव का काम जोर शोर किया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव नहीं कराये जाने पर डीसी ने बीडीओ व थानेदार को छिड़काव कर्मियों को ऑन द स्पॉट पहुंच कर सहयोग करने का निर्देश दिया है. बुधवार को ठाकुरगंगटी में दुखू मुर्मू के घर पूर्ण छिड़काव नहीं होने पर चिकित्सा प्रभारी व थाना प्रभारी के समझाने पर दुखू मुर्मू ने छिड़काव करने दिया.

बाकी जगहों पर भी छिड़काव किया गया. मौके पर जिला मलेरिया विभाग टीम के कर्मी प्रभात कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे . बता दें कि पिछले दिनों छिड़काव कार्य को लेकर हुई टास्क फोर्स की बैठक के दौरान डीसी ने विभागीय पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि अगर कहीं भी पूर्ण रूपेण छिड़काव कार्य कराने में बाधा होती हैं तो लोागें को किसी तरह समझाकर छिड़काव कार्य कराया जाये. इसके बावजूद भी अगर बाधा उत्पन्न होती है तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराये.

93.58 प्रतिशत छिड़काव
जिला मलेरिया विभाग के सलाहकार हेमंत कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से छिड़काव कार्य 21 अप्रैल तक 93.58 प्रतिशत कराया जा चुका है. जिसमें सदर प्रखंड के 7200, पथरगामा में 7374, महगामा में 5650 बोआरीजोर में 8312 सुंदरपहाड़ी में 4986 पोड़ैयाहाट में 4326 व ठाकुरगंगटी में 3460 घरों में छिड़काव किया गया है.
छिड़काव कार्य में जिला, प्रखंड व पुलिस प्रसाशन का सहयोग मिला. जिससे काफी हद तक छिड़काव कार्य में सफलता मिली हैं. वहीं इस कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर डीसी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की सकती है.
– डॉ बनदेवी झा, सीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें