बीडीओ ने दी ग्राम स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी
Advertisement
सीओ गिरफ्तार, नवगछिया पुलिस ले गयी अपने साथ, फिल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी
बीडीओ ने दी ग्राम स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी पथरगामा : प्रखंड के राजीव सभाकक्ष में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक जेई उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रुद्र प्रताप ने की. बीडीओ ने 14 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले ग्राम स्वरोजगार अभियान […]
पथरगामा : प्रखंड के राजीव सभाकक्ष में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक जेई उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रुद्र प्रताप ने की. बीडीओ ने 14 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही कार्यक्रम के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
उन्होंने कहा की 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस पर प्रखंड के सभी पंचायत भवन में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को दिखाने की व्यवस्था की जायेगी. ताकि ग्रामीणों तक प्रधानमंत्री की बातें पहुंचे. वहीं 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस पर पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाना है जिसमें सभी पंचायत कर्मी मौजूद रहेंगे. 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस पर पंचायतों में उज्ज्वला योजना की समीक्षा की जायेगी. 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था ग्रामसभा में किया जाना है. 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस पर लाभुकों को पीएम आवास प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
वहीं कुछ लाभुकों को सम्मानित भी किया जायेगा जो आवास योजना के तहत लाभ ले चुके हैं. 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस पर हेल्थ स्कीम की जानकारी हर पंचायत में दी जायेगी. दो मई को किसान कल्याण दिवस पर किसान सभा का आयोजन, कृषि चौपाल, कृषि चर्चा के साथ ही किसानों को लोन देने के लिए केसीसी फार्म भरवाया जायेगा. मौके पर जीपीएस प्रदीप पंडित, बीपीओ ऋषि कुमार, नोडल पदाधिकारी धीरज तिवारी, राजेश कुमार समेत दर्जनों मुखिया व कर्मी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement