शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के कसबा पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र नारायण सिंह हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त की गिरफ्तारी होने के बाद शेष तीन अभियुक्त मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह व आजाद कुमार सिंह पुलिस से बचने के लिए बंगाल में शरण लिए हुए हैं. तीनों का मोबाइल लोकेशन बंगाल में मिल रहा है.
जहां पुलिस इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इधर मृतक पूर्व मुखिया के पुत्र दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद शेष तीन अभियुक्त के द्वारा केश उठाने के लिए लगातार धमकी दिया जा रहा है. जिससे वे लोग अपराधियों के भय व दहशत में जी रहे हैं.