कॉमर्स में इंटर प्लस टू स्कूल गोड्डा ने लहराया परचम
गोड्डा/बसंतराय : बसंतराय कॉलेज की छात्र नुसरत खातून ने सर्वाधिक अंक 418 लाकर जिला में टॉप पर रही. बसंतराय प्रखंड के केथिया पंचायत के कैथिया गांव की रहने वाली नुसरत खातून के पिता मो शमीम किसान है. काफी दिक्कत से पढ़ायी कर अपने रिजल्ट को बेहतर बनाने वाली नुसरत ने कहा कि वो अभी आगे की पढ़ायी जारी रखेगी और इंजीनियर बनने की तमन्ना है.
दूसरे स्थान पर जिसान आलम : कॉलेज के ही दूसरे छात्र जिसान आलम जिले का सैंकेंड टॉपर रहा है. उसे कुल 399 अंक प्राप्त हुआ है. जिसान के पिता मो रईस आलम भी किसान है. पचुआकित्ता गांव के रहने वाले जिसान को गणित में सर्वाधिक 97 अंक प्राप्त है. वह आइएस ऑफिसर बनना चाहता है.