बसंतराय : थाना क्षेत्र के मनसा बिसनपुर गांव में गुरुवार को बालू की ढुलाई करने जा रही ट्रैक्टर कुचल कर एक 14 वर्षीय बालक आशीष कुमार मड़ैया की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद बालक पहले बेहोश हो गया था. उसे एक झोला छाप डॉक्टर से दिखाया गया. बिहार के सन्होला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बताया जाता है कि विशनपुर गांव के संजय साह नामक व्यक्ति के ट्रैक्टर में वह बालू लोड करने जा रहा था.
बालू नदी घाट से उठाने के बाद गांव के ठीक बाहर अचानक ट्रेक्टर के डाले में बैठा आशीष बाहर गिर गया. झोला छाप डॉक्ट ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया था. बिहार के सन्होला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ग्रामीणों के सहयोग से लाश घर लाया गया. मृतक की केवल मां है, पिता की मौत कई वर्ष पूर्व हो चुकी है. परिवार में आशीष का एक बड़ा भाई है. इधर ग्रामीणों के दबाव पर ट्रैक्टर मालिक ने डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने की बात कहा. मगर पुलिस के पहुंचने के बाद वाहन मालिक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इधर थाना प्रभारी जावेद अहमद ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है.