जब्त लकड़ियां सखुआ व साल की
Advertisement
दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की लकड़ी जब्त
जब्त लकड़ियां सखुआ व साल की चार वाहनों पर लाद कर लायी गयी गोड्डा : वन विभाग ने गुरुवार को दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की लकड़ी को जब्त किया है. सुंडमारा के संताली टोला में लकड़ियां छिपा कर रखी गयी थीं. विभाग ने सूचना पाकर कार्रवाई करते हुए लकड़ियों को जब्त कर लिया. […]
चार वाहनों पर लाद कर लायी गयी
गोड्डा : वन विभाग ने गुरुवार को दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की लकड़ी को जब्त किया है. सुंडमारा के संताली टोला में लकड़ियां छिपा कर रखी गयी थीं. विभाग ने सूचना पाकर कार्रवाई करते हुए लकड़ियों को जब्त कर लिया. गोड्डा रेंज अफसर कन्हैया राम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जब्त लकड़ियों को चार वाहनों पार लाद कर लाया गया. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
ऊंचे दामों पर बेची जाती है लकड़ी
रेंजर श्री राम ने बताया कि माफिया लकड़ियों को ऊंचे दाम पर बेचते हैं. जब्त लकड़ियों को भी बेचने की तैयारी थी. लकड़ी माफिया इस धंधे से काफी रुपये कमा रहे हैं. लकड़ियों को जंगल से काट कर पहले उसे तैयार करते हैं. फिर ऊंचे दाम पर बेच देते हैं. इस धंधे में लगे लोगों की पहचान की जा रही है. लकड़ी माफिया कठौन, करहरिया आदि क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
सुंदर पहाड़ी व पाकुड़ सीमा के जंगलों से काटी रहीं लकड़ियां
सुंदर पहाड़ी व पाकुड़ सीमा से सटे वन क्षेत्र से लकड़ियां काट कर लायी जा रही हैं. जानकारी के अनुसार इसके पहले भी सुंदर पहाड़ी के वन क्षेत्र से लकड़ियों को काटा जा रहा था. विभाग की चौकसी के बाद इस पर कुछ हद तक अंकुश लगा था. इधर चोरी-छिपे लकड़ी काटने का धंधा फिर शुरू हो गया है.
छापेमारी में थे शामिल
छापेमारी में रेंजर के साथ वन पाल राजेंद्र झा,पोड़ैयाहाट वनपाल सैमियल मालतो,वनरक्षी सौरभ कुमार,सुमन कुमार,राजीव कुमार,कौशल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement