गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक पर चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए गुरुवार को दिन दहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर दो लाख रुपये उड़ा लिये. एमआर भानु शंकर चौधरी मोटरसाइकिल की पैसा बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इस दौरान उसने कारगिल चौक में दिन के 11 बजे एक दवा दुकान के पास गाड़ी को खड़ी की और कलेक्शन के लिये गये.
वापस आने पर देखा मोटरसाइकिल का डिक्की टूटा हुआ था और उसमें से पैसा गायब था. उसे बताया कि पैसा भारत मेडिकल के प्रोपराइटर का है. इसके बाद श्री चौधरी ने चोरी की सूचना भारत मेडिकल के प्रोपराइटर व नगर थाना को दी. चोरी का मामला श्री चौधरी ने नगर थाने में दर्ज कराया.