ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड के चंदा पंचायत के पाठकचक गांव के लोग पेयजल की समस्या जूझ रहें हैं. गांव में पांच चापानलों में से तीन चापानल जलस्तर गिरने से बंद हो चुका है. जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अभी दो चापानल ही चालू है पानी लेने के लिये सुबह शाम ग्रामीणों की लंबी लाइन लग जाती है.
गांव में डीप बोरिंग हो जाता है तो गांव के लोगों को काफी सहुलियत होगी. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कई बार पत्र लिखकर व मौखिक जानकारी दी, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों में रोष गहराता जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में डीप बोरिंग लगायी जाय. ग्रामीण सुनील हांसदा, सुनील हेंब्रम, मुंशी हेंब्रम, कुंदन हेंब्रम, बाबूलाल हांसदा, मनोज हेंब्रम का कहना है पानी की समस्या दिन प्रतिदिन जटिल होती जा रही है. प्रशासन को इसका जल्द समाधान करना चाहिए. पंचायत की मुखिया कं चन देवी ने बताया कि वर्तमान समय में तीन चापानल की मरम्मत करायी गयी लेकिन जलस्तर काफी नीचे चले जाने से बंद पड़ा हुआ है. गांव में डीप बोरिंग से ही पानी कि किल्लत से निजात मिल सकती है.