गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव निवासी अभिराम पूर्वे के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गये. वे तीन दिन पहले साइबर क्राइम के शिकार हुए. उन्होंने बैंक में जाकर खाता अपडेट कराया तो रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई. खाता धारक ने बैंक मैनेजर से मिल कर मामले की जानकारी दी. अभिराम ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा फोन कर बैंक व एटीएम संबंधी जानकारी मांगी गयी थी. सारी जानकारी उन्होंने अपराधियों को दे दी.
अभिराम ने बताया कि उक्त राशि घर बनाने के लिए जमा कराया था. अभिराम मजदूरी करता है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.