10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइ का घूस की रकम लौटाते वीडियो वायरल

यूट्यूब पर ‘स्मार्ट सीटी चोरवा इंजीनियर’ के नाम अपलोड है वीडियो योजना का एस्टिमेट बनाने के नाम पर लिये थे 8000, दबाव देने पर पैसा लौटाया नाथनगर : सरकारी योजनाओं का एस्टिमेट तैयार करने के लिए नाथनगर में इन दिनों खुलेआम घूस लिया जा रहा है. योजना से संबंधित जेइ और ठेकेदार के बीच घूस […]

यूट्यूब पर ‘स्मार्ट सीटी चोरवा इंजीनियर’ के नाम अपलोड है वीडियो

योजना का एस्टिमेट बनाने के नाम पर लिये थे 8000, दबाव देने पर पैसा लौटाया
नाथनगर : सरकारी योजनाओं का एस्टिमेट तैयार करने के लिए नाथनगर में इन दिनों खुलेआम घूस लिया जा रहा है. योजना से संबंधित जेइ और ठेकेदार के बीच घूस के रकम की डीलिंग का वीडियो वाइरल हो गया है. वीडियो को यूट्यूब पर ‘स्मार्ट सीटी चोरवा इंजिनियर’ के नाम से अपलोड किया गया है. ठेकेदार के मुताबिक नाथनगर में जेई के पद पर कार्यरत अभिषेक कुमार ने रामपुर खुर्द पंचायत के योजना ठेकेदार छोटू कुमार से एस्टिमेट बनाने के नाम पर आठ हजार रुपये लिया था. डील थी कि जैसे ही सरकारी पैसा मुखिया के खाते में ट्रांसफर होगा वैसे ही सबसे पहले छोटू को ही योजना मिलेगी और इसका एस्टिमेट जरूरत से अधिक राशि की बनायी जायेगी.
मगर पैसा लेने के तीन माह बाद भी जेइ ने ठेकेदार को योजना नहीं दी. उधर ठेकेदार जेइ से घूस में लिया गया पैसा लौटाने का दबाव बनाने लगा. अंततः एक दिन जेइ को रामपुर खुर्द में पकड़ लिया और उससे पैसा वापस ले लिया. पैसे वापसी का वीडियो भी ठेकेदार ने बना लिया. इसमें जेइ द्वारा घूस लेने की बात स्पष्ट है. ठेकेदार छोटू ने बताया कि जेइ अभिषेक ने इस बात का पैसा लिया था कि जैसे ही सरकारी पैसा आयेगा उसे अच्छा काम देगा और योजना का एस्टिमेट अधिक राशि का बना देगा. मगर चार माह बीतने के बाद भी कोई काम नहीं दिया. अंतत: उसने पैसे वापस कराये और उसका वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड कर लिया. जेई ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उस पर वीडियो को डीलीट करने का दबाव बनाया और एक दिन उसका मोबाइल जबरन लेकर एक व्यक्ति ने वीडियो डीलीट कर दिया. छोटू ने बताया कि जेई और स्थानीय जनप्रतिनिधि उसे झूठे केस मे फंसाने की धमकी दे रहे हैं. वहीं जेई अभिषेक कुमार ने बचाव में कहा कि उन्होंने पैसा नहीं लिया था. छोटू उनसे काम मांगता था, जो नियम के विरुद्ध था. काम नहीं देने पर उसने अपने साथियों के साथ रामपुर मे उन्हें पकड़ कर कमरे मे बंद कर दिया और मारपीट की. बंदूक की नोंक पर पैसा छीन लिया और घूस लेने की बात स्वीकार करने को कहा. डर से छोटू के कहे अनुसार करना पड़ा. बता दें कि साल भर पूर्व भी नाथनगर मुखिया संघ ने जेइ की कार्यशैली पर सवाल उठाया था. जेई द्वारा घूस लेने के मामले की बाबत प्रशिक्षु आइएएस सह प्रखंड व अंचल प्रभारी वैभव चौधरी ने बताया कि जेइ के खिलाफ जांच व कार्रवाई उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. इसके लिए डीडीसी सक्षम पदाधिकारी हैं. उनसे मंतव्य लिया जायेगा.
पैसा लौटाने के दौरान जेइ और ठेकेदार की बातचीत के कुछ अंश
ठेकेदार- लौटाइये मेरा पैसा जो लिये थे !
जेइ- (कैमरा ऑन होते देख पसीना से तरबतर हो जाता है और रूमाल से पसीना पोंछते हुये कहता है) उसको (कैमरा) बंद कर दीजिए!
ठेकेदार- अरे आप मेरा पैसा दीजिएगा, तो हम वीडियो कहीं वाइरल नहीं करेंगे.
जेई-अरे आप कैमरा बंद कीजिएगा!
ठेकेदार- दीजिए मेरा पैसा जो मेरे एस्टिमेट के लिए लिये थे!
(जेइ पैसा दे देता है.)
ठेकेदार-कितना पैसा दिये गिनिये इसको!
जेइ-आप देखिये न उसको आठ हजार है!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें