तस्करी. सरकारी आदेश का गोड्डा में हो रहा खुल्लेआम उल्लंघन
Advertisement
नहीं थम रहा बालू का उठाव
तस्करी. सरकारी आदेश का गोड्डा में हो रहा खुल्लेआम उल्लंघन कोरका गांव से सटे अमरपुर, उरकुसिया, सनातन बालू घाटों से जारी है बालू का उठाव गोड्डा जिला मुख्यालय के शिवपुर घाट, कन्हवारा व हरिपुर घाट से भी उठ रहा बालू गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं […]
कोरका गांव से सटे अमरपुर, उरकुसिया, सनातन बालू घाटों से जारी है बालू का उठाव
गोड्डा जिला मुख्यालय के शिवपुर घाट, कन्हवारा व हरिपुर घाट से भी उठ रहा बालू
गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंडों में बनी टास्क फोर्स समितियों के सुस्त पड़ने के बाद फिर से बालू की अवैध ढुलाई ट्रैक्टरों व ट्रकों से चालू है. जिन बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं हुई थी, वहां से भी बालू का उठाव तेजी से जारी है. सदर प्रखंड क्षेत्र में ही हरिपुर, गरबन्ना, शिवपुर, सैदापुर, दुबराजपुर,कन्हवारा घाटों से बालू का उठाव दिन दहाड़े किया जा रहा है. इन स्थानों पर बालू का उठाव का कारोबार थमा नहीं है
और भी धड़ल्ले से कारोबार बढ़ गया है. जनवरी माह में जिलास्तर पर छापेमारी के बाद कुछ दिनों तक यह धंधा थम गया था. जनवरी माह में एसडीओ व एसडीपीओ के संयुक्त छापेमारी मे एक ही साथ पूरे जिले मे 52 बालू लदे वाहनो को जब्त किया गया था.इसके बाद से ठोस तरीके से कारवायी नहंी होने से फिर से यह धंधा फल-फूल रहा है.
विधायक के गांव से सटे घाटों से भी हो रहा है बालू का उठाव
वहीं गोड्डा विधायक अमित मंडल के गांव के बगल के घाटों से भी आये दिन बालू का उठाव हो रहा है. सनातन, कोरका, उरकुसिया, अमरपुर आदि घाटों से बालू का आये दिन उठाव हो रहा है. इसको लेकर स्वयं विधायक ने भी कई बार मामले को रखा है लेकिन चोरी छिपे इस कारोबार पर ब्रेक नहीं लगा है.
हनवारा व बसंतराय का बालू जा रहा है बिहार
हनवारा व बसंतराय का बालू बिहार भी भेजा जा रहा है. हनवारा के गेरूवा नदी से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है. बंसतराय के केवां, गेरूवा व खट्टी नदी से हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टर का उठाव हो रहा है. हाल के दिनों मे जिलास्तर पर बालू के अवैध कारोबारियों से निबटने के लिए कई मामले दर्ज किये गये हैं, लेकिन फिर भी अवैध बालू कारोबारी अपने आदत से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement