गोड्डा : गोड्डा जिले के सभी गर्भवती माता को प्रसव पूर्व जांच की गुणवत्तापूर्ण सेवा मिले, जिससे की मां एवं बच्चा स्वस्थ हो और परिवार खुशहाल रहे. इस उद्देश्य से विशेष प्रसव पूर्व जांच अभियान 16 से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है. यह बातें अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को प्रभारी सीएस डॉ बनदेवी झा की ओर से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गयी है. डॉ झा ने कहा : एक पखवारा के तहत छूटे हुए गर्भवती माताओं का एएनसी जांच कराया जाना है.
इसके लिए क्षेत्र में सभी सहिया घर घर जायेगी, उनके पास निश्चय कीट रहेगा. छूटी हुई गर्भवती माताओं का एएनसी जांच करेगी. इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एएनएम एक अलग रजिस्टर का संधारण कर उस पर सहिया का हस्ताक्षर लेंगी. अभियान की सफलता के लिए जिला स्तर पर दस पदाधिकारियों का एक दल बनाया गया है, जो ग्रुपों में बंटकर कार्यों का माॅनीटरिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देने का काम करेंगे. इसके अलावा प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. प्रसव पूर्व शीघ्र पंजियन, वजन की नियमित जांच, खून की कमी का पता लगाने के लिए खून की जांच,
प्रोटीन व शर्करा की जांच के लिए पेशाब जांच, रक्त चाप मापना, टेटनस टॉक्साइड वैक्सीन के दो बार टीके लगवाना तथा पोषण एवं परिवार नियोजन संबंधी परामर्श देने का कार्य किया जाना है.