गोड्डा : बेलारी प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में रसोइया मंजु देवी झुलस गयी है. चूल्हे पर चढ़ा चावल का बरतन हाथ से फिसल गया. चावल का रस व चावल पूरे चेहरे पर पड़ गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि तुरंत वहां ग्रामीणों ने मदद भी की. हालांकि वहां जुटे लोगों ने बताया कि वहां पहले भी इस प्रकार की घटना हुई है. यह दूसरी घटना है. ग्रामीणों द्वारा स्कूल के सचिव व अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा : इनकी मिलीभगत से राशि की निकासी होती है. फिर भी स्कूल में संसाधन की कमी रहती है. देखने वाला कोई नहीं है.
यदि चावल बनाने का बरतन सही रहता तो आज वह नहीं झुलसती.