विवाद l ग्रामीणों ने लगाया आरोप , कहा : मामला भूमि संरक्षण विभाग का
Advertisement
बगैर योजना पास किये तालाब खुदायी का विरोध
विवाद l ग्रामीणों ने लगाया आरोप , कहा : मामला भूमि संरक्षण विभाग का गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के लतौना व जमजोरी गांव में बगैर योजना पास किये ही तालाब खुदवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत की है तथा काम को रोके जाने […]
गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के लतौना व जमजोरी गांव में बगैर योजना पास किये ही तालाब खुदवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत की है तथा काम को रोके जाने का निर्देश भी दिया है. भाजपा कार्यकर्ता संजय पांडे व गंगाधर मंडल द्वारा भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष को भी मामले से अवगत कराया गया. भाजपा नेताओं ने बताया कि तालाब का निर्माण कार्य किया जा रहा है. एक जगह तो पूरा भी हो गया है. साथ ही नेताओं ने यह भी बताया कि जमजोरी में महज 200 फीट की दूरी पर ही दूसरी तालाब का निर्माण करा दिया गया है. जो नियमानुकूल नहीं है. नेताओं ने निर्माण कार्य को रोके जाने सहित जांच कराये जाने की मांग की है. मामले की शिकायत भाजपा नेताओं ने गोड्डा विधायक अमित मंडल, गोड्डा डीडीसी से भी की है. साथ ही संबंधित विभाग पर कार्रवाई करने को कहा है.
डीडीसीके पास पहुंचा मामला
इस मामले से भाजयुमो नेता संतोष कुमार ने सूबे की कल्याण मंत्री लोइस मरांडी को भी अवगत कराया है. दुमका मिलने गये नेताओं ने जिले में हाल के दिनों में टेंडर व योजनाओं के चयन में हो रहे गड़बड़झाले को उठाये जाने का काम किया है. भाजयुमो नेता ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग मनमाने तरीके से स्कीम को ले रहा है. साथ ही बताया कि विभाग के ओर से भी जो यंत्र अनुदान पर दिया जाता है. उसमें भी राशि की वसूली होती है. इस पर भी जांच करने की मांग की है. इसके अलावे श्री संतोष ने कल्याण मंत्री को मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को गोड्डा आने का भी आमंत्रण दिया है. गोड्डा के अमित कुमार जुगनू, दुमका नगर भाजपा के उपाध्यक्ष मनोज मंडल, मुकेश सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement