13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरों व सड़ांध में कट रही जिंदगी

बड़ी समस्या . गंगटा के फंसिया डंगाल में नहीं पहुंच रहा शासन गोड्डा : जिला प्रशासन की ओर से बीते माह जम कर स्वच्छता अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने जगह-जगह पर कार्यक्रम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाने का काम किया. इसके बावजूद भी जिला मुख्यालय से महज आधे किमी स्थित गंगटा खुर्द […]

बड़ी समस्या . गंगटा के फंसिया डंगाल में नहीं पहुंच रहा शासन

गोड्डा : जिला प्रशासन की ओर से बीते माह जम कर स्वच्छता अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने जगह-जगह पर कार्यक्रम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाने का काम किया. इसके बावजूद भी जिला मुख्यालय से महज आधे किमी स्थित गंगटा खुर्द मौजा के फसिया डंगाल मोहल्ले में सिस्टम की बेरुखी के कारण गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है. दूषित पानी का बहाव फसिया डंगाल के रोड पर होता है. इस पर चलना लोगों की नियति बन चुकी है.
यहां तक कि छह माह से फसिया डंगाल मोहल्ले का नाला साफ नहीं कराये जाने के कारण कचरा डंप पड़ गया है. नालियां बजबजा रही है. शनिवार को एक ट्रैक्टर का चक्का नाला में जाने के बाद रास्ते में नाला का गंदगी फैल गया, कारण लोगों को बदबू से बचने के लिए नाक पर रूमाल रख का जाना पड़ा है.
क्या कहते हैं मोहल्लेवासी
मोहल्ले वासी मो अजीम, मो बड़कू, मो सफरुद्दीन, मो कलाम आदि ने बताया कि यह मोहल्ला गंगटा खुर्द मौजा के वार्ड नंबर 19 में पड़ता है. रोड में हमेशा दूषित पानी जमा रहता है. चापाकल के पानी का बहाव व नाला का दूषित पानी सड़क पर बहता रहता है. नाला की छह सात महीने से सफाई नहीं करायी गयी है. स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि हमेशा बच्चों में इन्फेक्शन होकर बीमार पड़ने का संशय बना रहता है. मोहल्ले वासियों ने डीसी से साफ सफाई की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें