गोड्डा : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने आज आठ बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फाॅर यूनिटी करने का निर्देश दिया. इसके लिये स्थापना उपसमाहर्ता, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने बताया कि दौड़ कारगिल चौक, पोस्ट आॅफिस रोड होते हुए, असनबनी आदि इलाकों में की जायेगी. इसमें समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे, समाज संगठन से जुड़े लोग भाग लेंगे. दौड़ समाप्त होने के बाद गांधी मैदान स्थित अशोक स्तंभ पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.
इसके अलावे स्कूलों में बच्चों के बीच पेंटिंग करने व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा गया है. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीपीआरओ, डीएसई, आदि को भी निर्देश दिये गये हैं. इस दौरान एसी अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी नमन प्रियेष लकड़ा, पंचायती राज पदाधिकारी कामदेव रजक, राहुल जी आनंद जी आदि थे.