विष्णु जानता है जाकिर की मौत की कहानी
Advertisement
तीन दिन में भी कोई सुराग नहीं लगा हाथ
विष्णु जानता है जाकिर की मौत की कहानी मेहरमा : तीन दिन पूर्व जाकिर की हत्या के मामले में अनुसंधान में दौड़-धूप कर रही पुलिस इस बात से तो पूरी तरह आश्वस्त है कि जाकिर की मौत की कहानी से उसका मित्र विष्णु ठाकुर पूरी तरह वाकिफ है. इस हत्या में विष्णु की संलिप्तता से […]
मेहरमा : तीन दिन पूर्व जाकिर की हत्या के मामले में अनुसंधान में दौड़-धूप कर रही पुलिस इस बात से तो पूरी तरह आश्वस्त है कि जाकिर की मौत की कहानी से उसका मित्र विष्णु ठाकुर पूरी तरह वाकिफ है. इस हत्या में विष्णु की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन एक विष्णु ने मेहरमा पुलिस के नाक में दम कर रखा है.
तीन दिन से उसके मोबाइल का ट्रेस लिया जा रहा है. लेकिन अब तक पुलिस सफल नहीं हो पायी है. जब तक वह नहीं पकड़ा जाता है तब तक पुलिस कुछ नहीं कह सकती. हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान जारी है. पुलिस जाकिर के घर से निकलने से लेकर उसका शव मिलने तक की पूरी कहानी पर बार बार गौर कर रही है, ताकि कहीं कोई काम की चीज मिल जाय. एक बात पर पुलिस आश्वस्त है कि जब विष्णु की इसमें कोई सहभागिता नहीं है तो फिर वो फरार क्यों है.
उसका मोबाइल क्यों बंद आ रहा है. सोमवार रात भी थाना प्रभारी जेनुल आवेदिन व एएसआइ तुफेल खान ने कोड़ी खुटाैना व भगैया के विभिन्न ठिकाने पर छोपमारी की. लेकिन विष्णु का कोई पता नहीं चला. मेला आयोजक व अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जिस किसी ने भी जाकिर को किसी के साथ मेले में देखा था उससे पूछताछ की जायेगी.
आॅन आॅफ हो रहा है विष्णु का मोबाइल : सोमवार से लगातार विष्णु का मोबाइल ऑन-ऑफ हो रहा है. किस लोकेशन में उसका मोबाइल ऑन हो रहा है. उस लोकेशन पर भी पुलिस नजर गड़ाये हुए है. फिलहाल उसका मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement