पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन कला गांव की 22 वर्षीय विवाहिता रीना देवी की मौत जहर खाने से हो गयी है. मृतका के पिता बौंसी थाना क्षेत्र के झपनियां गांव का रहने वाली है. थाने में आवेदन देकर पुत्री के मौत की सूचना दी. दिये आवेदन में पिता ने बताया कि छह वर्ष पूर्व उसकी पुत्री का विवाह रजौन कला निवासी बिहारी मांझी के पुत्र लालू मांझी से हुई थी.
दामाद लालू मांझी दिल्ली में काम करता है. दुर्गा पूजा में पुत्री मेरे साथ मायके आयी थी. कुछ दिन रहने के बाद 22 अक्तूबर को पुन: ससुराल रजौन कला आ गयी. आठ बजे उसके पेट में दर्द हुआ. पूछने पर बताया कि वह जिंदा नहीं रहना चाहती. इसलिए उसने जहर खा लिया है. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.