गोड्डा : नगर थाना की पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह तकरीबन 75 हजार मूल्य की लकड़ियों को जब्त किया गया है. जब्त लकड़ियां ट्रैक्टर से लादकर लायी जा रही थी. पुलिस द्वारा गाढ़ी मिशन चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर लकड़ियों को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने चालक कुमोदी मांझी पिता बेचन मांझी को भी गिरफ्तार किया है. कुमोद पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का रहने वाला है. मामले की पुष्टि नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने की है.
बताया कि चोरी छिपे ट्रैक्टर पर लकड़ियों को लादकर गोढ़ी की ओर ले जाया जा रहा था. जब्त लकड़ियों की कीमत तकरीबन 70 से 75 हजार बतायी जाती है. इस मामले में पुलिस ने अरविंद साह को भी अभियुक्त बनाया है. अरविंद साह के इशारे पर ही लकड़ियों को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर फिलहाल जेल भेज दिया है. वहीं अरविंद साह की खोजबीन की जा रही है.