जयंती पर याद किये गये डॉ. भीमराव आंबेडकर
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धासुमन अर्पित
गोड्डा : स्थानीय ओल्ड डीआरडीए परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. विभिन्न संगठनों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. शहर के लोहिया नगर मुहल्ले के हरिजन टोला निवासियों द्वारा गंगाराम दास के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया.
शिक्षक मोहन प्रसाद ने कहा कि युवाओं को डॉ. साहेब के सिद्धांत पर चलने की जरूरत है. मौके पर मुन्नी देवी, राकेश पासवान, रंजन कुमार, बहादुर लेथा, महेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, पुतूल देवी, उगया देवी, तूफान कुमार, सुभाष कुमार, केथिया देवी, विनोद ठाकुर आदि उपस्थित थे.