– नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
– ट्रैक्टर चालक व मजदूर फरार
गोड्डा : अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को खनन पदाधिकारी रत्नेश चंद्र वर्णवाल ने शनिवार को जब्त कर लिया. ट्रैक्टर का नंबर जेएच 17 ए 4187 है. छापेमारी के क्रम में ट्रैक्टर चालक और उसपर सवार मजदूर भाग खड़े हुये. अवैध बालू खनन को लेकर ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध नगर थाना में झारखंड राज्य लघु खनिज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में श्री वर्णवाल ने बताया कि जिला स्वच्छता एवं पेयजल विभाग की ओर से विभाग को आवेदन देकर बताया गया था कि शिवपुर घाट से बालू का अवैध उठाव हो रहा है. जबकि वर्तमान में किसी भी बालू घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है. विभाग ने शनिवार को छापेमारी कर अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
बालू का होता रहा है अवैध खनन
ज्ञात हो कि जिले में ऐसे कई बालू घाट हैं जिनकी अभी तक बंदोबस्ती नहीं की गयी है. बावजूद धड़ल्ले से इन घाटों से बालू का अवैध उठाव हो रहा है. विभाग की ओर से अवैध उठाव को रोके जाने के लिये आवश्यक कदम नहीं उठाये जाने के कारण यह कारोबार फल फूल रहा है.