पथरगामा : मंगलवार को जिला प्रभारी माइनिंग पदाधिकारी रामनाथ राय ने विशेष अभियान चलाकर ओवरलोडेड हाइवा को जब्त किया है. थाना क्षेत्र के मांछीटांड़-कोहबारा रोड के समीप जा रहे कुल छह हाइवा वाहनों को क्षमता से अधिक मेटल ढ़ुलाई करने के मामले में वाहनों को पकड़ा गया. पदाधिकारी को देखते ही चालक वहां छोड़ कर फरार हो गया.
श्री राय के साथ पथरगामा थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति, एएसआइ नागेंद्र सिंह आजाद, एनएन पांडेय सहित पथरगामा पुलिस बल मौजूद थे. वाहनों में मेटल ओवर लोड की बात माइनिंग पदाधिकारी श्री राय ने बताया कहा कि चालान में 400 सेफ्टी माल लोड कर चलने का नियम है, पकड़े गये सभी हाइवा वाहनों में 600 सेफ्टी से लेकर 1000 सेफ्टी तक मेटल लोड है. पकड़े गये हाइवा को पथरगामा पुलिस थाना ले आयी है. माइनिंग पदाधिकारी ने बताया कि हाइवा के मालिकों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.