महगामा : ऊर्जा नगर राजमहल हाउस में शनिवार को जनता दल यू पार्टी की आवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चंद्रधर कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन विस्तार के लिए हरेक गांव में बैठक करने की जरूरत पर बल दिया.
कार्यकर्ताओं को पार्टी से जुड़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी की बात कहा और पार्टी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की बातों को बताया गया. राजमहल परियोजना से सटे भू-विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए इसीएल प्रबंधक से उन्होंने मांग किया है कि बलिया से तेतरिया तक सड़क निर्माण कराया जाय. भू-विस्थापित बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार मुहैया कराया जाय, मोहनपुर से केंचुआ चौक तक सोलर लाइट एवं गंगासागर से ओसीपी तक सोलर लाइट की व्यवस्था की जाय,
पेयजल के लिए पानी एवं चापाकल की व्यवस्था की जाय, भादो टोला के भू-विस्थापितों को उचित मुआवजा, पानी, शौचालय व पुनर्वास की व्यवस्था की जाय. बैठक में मुख्य रूप से रंजन शुक्ला, महेंद्र यादव आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.