गोड्डा : पथरगामा के चैनपुर गांव में भी डीलर की कारगुजारी से गरीब लाभुक त्राहिमाम हैं. ग्रामीणों ने जविप्र दुकानदार श्रीकांत भगत पर गरीबों का अनाज हड़पने का आरोप लगाया है.
लाभुकों ने इसको लेकर अनुमंडलाधिकारी से शिकायत की है तथा डीलर को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि डीलर तीन माह से अनाज नहीं दे रहे हैं. मांग करने पर दुर्व्यवहार करते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि ने भी शिकायत की है. एसडीओ से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.