गोड्डा : जिले में जर्जर हो चुके बिजली तारों व इंसुलेटर के कारण आये दिन घंटों बिजली गुल रहती है. जिले में तकरीबन 37 सालों से जर्जर बिजली तारों व पोलों को नहीं बदला गया है. 33 केवी तो फॉल्ट हो रही है साथ ही 11 केवी के तारों की भी स्थिति जर्जर है. जो कई सालों से बदला नहीं गया है. पूर्व में जितने जगह भी 11 केवी के तार लगाये गये थे,
अब उनकी क्षमता घट सी गयी है. इस कारण लोड बढ़ रहा है. पुरानी तारों पर ही नया लोड डाल दिया गया है. इस कारण भी आये दिन 11 केवी का तार टूट रही है. एलटी लाइन के तारों की हालत भी कम खराब नहीं है. हर दिन पांच से छह घंटे सिर्फ एलटी तार व 11 केवी के तार को दुरुस्त करने में ही समय बीतता है. विभाग की ओर से नये पोल व तार की व्यवस्था नहीं की गयी बल्कि पुरानी तारों पर ही लोड डाल दिया गया. जबकि पूर्व की उपेक्षा 10 गुणा उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है. इसलिए भी आये दिन फॉल्ट की समस्याएं होती रहती है.