गोड्डा : महागामा इंटर कॉलेज में भाजपा के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में मंत्री राज पालिवार ने कहा कि सरकार के कार्य को जन-जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता को करना है. चौक-चौराहे पर चर्चा-परिचर्चा कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गरीबों तक ले जाना भाजपा कार्यकर्ताओं का काम है. प्रशिक्षण का उद्देश्य कार्यकर्ताओं के बौद्धिक क्षमता से रू-ब-रू कराना है.
मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों को रखते हुए कहा : मोमेंटम झारखंड के तहत झारखंड में कंपनियां निवेश कर रही है, बहुत सारे उद्योग आ रहे हैं. चौथे चरण में संताल परगना की पावन धरती पर फैक्ट्री लगना शुरू हो जायेगा. यहां के नौजवानों को रोजगार मिलेगा.
भूख के नाम पर धर्म-परिवर्तन कराया : मंत्री ने कहा : भूख, शिक्षा, स्वास्थ्य के नाम पर गरीबों का धर्म परिवर्तन कराया गया.
मोमेंटम झारखंड के तहत…
धर्म बदल कर इसाइयों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने धर्म विधेयक लाकर धर्मांतरण कराने पर पाबंदी लगायी है. अब धर्म परिवर्तन कराने पर चार साल की सजा भुगतनी होगी. सरकार का लक्ष्य 2018 तक राज्य के एक एक घर में बिजली पहुंचाने का है. ट्रांसफाॅर्मर की उपलब्धता पंचायत स्तर पर करायी जा रही है. महागामा विस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा. महागामा विधायक के मेहनत से श्रम मंत्रालय में महागामा के 18 हजार मजदूरों का निबंधन कराया गया है. क्षेत्र के मजदूरों को निबंधन होने से लाभ मिलेगा. इस दौरान महागामा विधायक अशोक भगत, गोड्डा विधायक अमित मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश झा, महगामा विस प्रभारी मनोज दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह, आशुतोष चक्रवर्ती, मुरारी चौबे, हरीश भगत आदि थे.