गोड्डा/ महगामा : मिशन 2019 को लेकर भाजपा ने मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है. इसी कड़ी में महगामा के इंटर कॉलेज में भाजपा विधान सभा स्तरीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया. इस अवसर पर मंत्री राज पलिवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि भाजपा के अलावा कोई भी राजनीतिक दल नहीं है जो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती हो. विस को केंद्र मान कर बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
60 स्थानों पर प्रशिक्षण कार्य अंतिम पड़ाव पर है.
डॉ मुखर्जी व पंडित उपाध्याय ने राष्ट्र के खातिर दी प्राणों की आहूति : मंत्री श्री पलिवार ने मंच पर पहुंचते ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान विधायक अशोक भगत, अमित मंडल, जिलाध्यक्ष राजेश झा ने भी पुष्प अर्पित किया. मंत्री ने कहा कि भाजपा के दो राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुखर्जी व पंडित उपाध्याय ने राष्ट्र के खातिर अपने प्राणों की आहूति दी. भारत व दुनिया को विकास का संदेश दिया. शक्तिशाली समृद्ध स्वच्छ स्वस्थ भारत के निर्माण की नीति बतायी व उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
वन रैंक, वन पेंशन को मोदी ने लागू किया : मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का काम सेना के लिए किया. सेना के पास छोटी छोटी घटनाएं होती रहती थी. मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पड़ोसी देश को शांत किया.
जीएसटी को किया प्रभावी : मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी को प्रभावी तौर पर लागू किया. सामानों का दर घटा है. जन जन को फायदा मिल रहा है. जनधन योजना के तहत 15 हजार गरीबों को खाता से जोड़ा गया. देश के उत्थान में गरीबों ने पैसा जमा कराया. प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, आवास योजना सहित 104 योजनाओं को सरकार ने धरातल पर उतार कर सीधे तौर पर जनता को पहुंचाया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रभावी कर नारी को सरकार ने बढ़ावा दिया. प्रतियोगिता परीक्षा में बेटियां बाजी मार रही है. राज्य सरकार ने पहाड़िया बटालियन गठन कर पहाड़िया परिवार को नौकरी दी है.
25 मॉडल विद्यालय बनेंगे : मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में 25 मॉडल विद्यालय बनाया जायेगा. तीन मेडिकल कॉलेज भी बनना है. पीएम ने देवघर की धरती पर एम्स दिया है. दीन दयाल योजना के तहत कार्यकर्ताओं को लगन से कार्य करने का संदेश दिया. इस दौरान महगामा विधायक अशोक भगत, गोड्डा विधायक अमित मंडल, महगामा विस प्रभारी मनोज दूबे, बीस सूत्री अध्यक्ष मुरारी चौबे, बाबू दा, कुंवर गोपाल सिंह, नवीन महतो, ब्रिजेश मंडल,अजय साह, मुरारी मल्लिक, अजय भगत, पुतुल भगत, राणा दा, दिनेश सिंह, सुंदर साह, संतोष सिंह, पीतांबर शर्मा, महेश मंडल आदि थे.
किसानों के लिए अटल सरकार ने शुरू की थी फसल बीमा योजना
मंत्री ने कहा कि भारत पर आंख दिखाने वाले को एनडीए के अटल सरकार ने सबक सिखाने का काम किया था. शेरशाह सूरी ने ग्रेंड ट्रेंड रोड बनाया, अटल जी ने इतिहास बदलते हुए इसका विकास किया. किसानों के हित में अटल सरकार ने फसल बीमा योजना शुरू किया था. जिसे किसानों को फायदा मिल रहा है.
दस वर्ष यूपीए सरकार ने देश को पीछे ढकेला
दुर्भाग्यवश दस वर्ष तक यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार देश में रही. देश को पीछे ढकेल दिया. फिर पीएम नरेेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनी. विदेशों में मोदी का जोरदार स्वागत होता है, देश में विकास की रफ्तार बढ़ी है. वो दिन दूर नहीं जब भारत जगत गुरू बनने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में करेगा.
10 सितंबर तक बूथों की सूची सौंपे: राजेश
जिलाध्यक्ष राजेश झा ने कहा कि सभी बूथ सूची जमा जल्द से जल्द करनी है, 10 सितंबर तक सभी बूथों की सूची रांची भेजनी है. जल्द ही मंडल कमेटी का गठन करना है. राज्य के प्रभारी मंत्री गिरिनाथ सिंह 18 को दुमका आ रहे हैं. इसके अलावा रांची में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 17 सितंबर को आ रहे हैं. गोड्डा से कुछ मंडल अध्यक्षों को रांची बुलाया जा सकता है. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत से किया गया.