Advertisement
बालू माफिया समेत तीन चालक को किया गिरफ्तार
ढुलाई में इस्तेमाल तीन ट्रैक्टर को भी किया जब्त रविवार को प्रभात खबर में छपा था समाचार मेहरमा : मेहरमा में बालू डंप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने डंपिंग स्थल पर पहुंच कर बालू माफिया समेत तीन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बालू के […]
ढुलाई में इस्तेमाल तीन ट्रैक्टर को भी किया जब्त
रविवार को प्रभात खबर में छपा था समाचार
मेहरमा : मेहरमा में बालू डंप के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने डंपिंग स्थल पर पहुंच कर बालू माफिया समेत तीन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बालू के कारोबार को ठप करा दिया है. पुलिस ने डंप बालू को भी जब्त कर लिया है. मालूम हो कि बालू डंप किये जाने के मामले को लेकर प्रभात खबर में रविवार खबर छपी थी. इस पर संज्ञान लेते कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
अवैध बालू ढुलाई के आरोप में माफिया गुड्डू जायसवाल समेत तीन चालक ललटू राय, प्रदीप महतो व राजेश महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं ढुलाई कार्य में इस्तेमाल किये गये तीन ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. जब्त ट्रैक्टर का (बीआर 10 एफ,4696, जेएच 17 सी 4685) व एक अन्य बिना नंबर का है. छापेमारी टीम में स्वयं महगामा एसडीपीओ आरकेमित्रा, मेहरमा इंस्पेक्टर जोखु राम, थाना प्रभारी प्रेमचंद रजक व ए एसआई बी आर तिग्गा थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement