21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लकड़ी मिलों में लटका ताला

लकड़ी मील पर वन विभाग ने कसा शिकंजा गोड्डा : वन विभाग द्वारा लकड़ी मिलों पर कार्रवाई की गयी है. जिला वन पदाधिकारी रामभरत द्वारा लकड़ी मिलों पर मापदंडों का उल्लंघन किये जाने पर यह कार्रवाई की गयी है. वन पदाधिकारी द्वारा वन क्षेत्र के पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है. सोमवार को पोड़ैयाहाट […]

लकड़ी मील पर वन विभाग ने कसा शिकंजा

गोड्डा : वन विभाग द्वारा लकड़ी मिलों पर कार्रवाई की गयी है. जिला वन पदाधिकारी रामभरत द्वारा लकड़ी मिलों पर मापदंडों का उल्लंघन किये जाने पर यह कार्रवाई की गयी है. वन पदाधिकारी द्वारा वन क्षेत्र के पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है.

सोमवार को पोड़ैयाहाट के मेसर्स लक्ष्मी सां मिल पर भी विभाग ने नकेल कसी है. उक्त लकड़ी मिल के मालिक अरविंद चंद्रा पर इस बाबत अवैध लकड़ियों के संग्रहण के मामलें में यह कार्रवाई की गयी है. लकड़ी मिल से विभाग के रेंज पदाधिकारी कन्हैया राम, वनपाल रतन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई कर कुल 41 पीस अवैध लकड़ियों को भी जब्त कर लिया है.

बिहार वन अधिनियम 1990 की धारा 8 डी नियमावली के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके पूर्व पथरगामा एवं मोहनपुर में भी नाजायज तरीके से वन कटाई कर अवैध लकड़ी संग्रहण का मामले के आरोप में कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें