गोड्डा : शुक्रवार को एक साथ तीन राजनीतिक दल के प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करेंगे. जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव, आजसू के सुबोध प्रसाद तथा जदयू से डॉ राजवर्धन आजाद नामांकन परचा भरेंगे.झाविमो के लोकसभा प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि प्रदीप यादव 12 बजे के बाद परचा डालेंगे.
वहीं आजसू के मीडिया प्रभारी रंजीत राय ने बताया कि सुबोध प्रसाद परचा दाखिल करेंगे. जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू ने बताया कि डॉ राजवर्धन आजाद 12 बजे के बाद नामांकन करायेंगे. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.