समस्या. पुलिया के नीचे जलजमाव से बढ़ी परेशानी
Advertisement
आवागमन में पहुंची बाधा
समस्या. पुलिया के नीचे जलजमाव से बढ़ी परेशानी लोगों ने की सड़क मरम्मत की मांग दो फीट भरा रहता है पानी मिहिजाम : रूपनारायणपुर से चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन के नीचे चार छोटी पुलिया है. इससे रोजना सैकड़ों लोग गुजरते हैं. नगर की आबादी दो भागों में विभक्त है और बीच में […]
लोगों ने की सड़क मरम्मत की मांग
दो फीट भरा रहता है पानी
मिहिजाम : रूपनारायणपुर से चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन के नीचे चार छोटी पुलिया है. इससे रोजना सैकड़ों लोग गुजरते हैं. नगर की आबादी दो भागों में विभक्त है और बीच में रेलवे लाइन है. चार में से दो पुलिया शहर के बीच स्थित है. पुलिया के नीचे से लोगों का पैदल या दोपहिया वाहनों से आवागमन करते हैं. पुलिया को होकर गुजरने वाली सड़क जर्जर है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में पुलिया के पास पानी भर जाता है. सबसे बुरी दशा थाना मोड़ के निकट स्थिति पुलिया की है. पुलिया के नीचे का भाग समतल नहीं रहने से हमेशा जल जमाव रहता है.
जल से ही लोगों को गुजरना पड़ता है. इस पुलिया से काफी संख्या में स्कूली छात्र एवं स्थानीय लोग आवागमन करते हैं. ऐसी ही हालात पुराना चेकपोस्ट निकट जेजेएस कॉलेज के पास स्थित रेल पुलिया की है. इस मार्ग से भी आंबेडकर नगर तथा कॉलेज के लिए आवागमन काफी संख्या में लोग करते हैं. पुलिया के नीचे से अक्सर जल का बहाव जारी रहता है. रेल लाईन के नीचे भाग में जल निकासी के लिए नाली नहीं रहने के कारण बरसात का जल पुलिया के नीचे से बहता रहता है. इससे पुलिया को भी नुकसान होने की संभावना है. रेल सूत्रो के मुताबिक उक्त पुलिया के मरम्मत एवं देखभाल का जिम्मा रेलवे के आइडब्ल्यू विभाग करता है, लेकिन विभाग की नजर इन पुलिया तथा लोगों की परेशानी की तरफ नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement