नुनबट्टा पंचायत भवन में प्रगतिशील विकास संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Advertisement
बच्चे को स्कूल भेजकर बैंक खाता खुलवायें अभिभावक
नुनबट्टा पंचायत भवन में प्रगतिशील विकास संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में में ग्रामीणों ने जाना गोड्डा : सदर प्रखंड के नुनबट्टा पंचायत भवन में बुधवार को प्रगतिशील विकास संध्या का आयोजन किया गया. गोड्डा पूर्वी बीइइओ जया देवी ने ग्रामीणों को जनता से सीधे संवाद कर सरकार […]
शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में में ग्रामीणों ने जाना
गोड्डा : सदर प्रखंड के नुनबट्टा पंचायत भवन में बुधवार को प्रगतिशील विकास संध्या का आयोजन किया गया. गोड्डा पूर्वी बीइइओ जया देवी ने ग्रामीणों को जनता से सीधे संवाद कर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को पढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है. स्कूल में बच्चों को किताब, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन में अंडा, फल दिया जा रहा है. इतनी सुविधा होने के बावजूद अभिभावकों में अभिरुचि कम होने से बच्चे नियमित तौर पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने,
आधार कार्ड एवं बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 14 जुलाई तक उपायुक्त द्वारा निर्धारित समय खाता खुलवाने व आधार सिडिंग कार्य को करने को लेकर शिक्षकों को बीइइओ द्वारा नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया. स्कूल में बच्चों की उपस्थित शत- प्रतिशत कराने पर बल दिया. विद्यालय को साफ सुथरा रखने व शौचालय की सफाई को लेकर जोर दिया गया. रात्रि चौपाल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने कालाजार व संबंधित रोग के बारे में जानकारी दी. पीएचइडी विभाग के कर्मियों द्वारा भी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement