14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायलेट नीलिमा के पक्ष में दिया फैसला

िनर्णय . दिसोम मांझी की बैठक में जमीन विवाद का निबटारा वर्षों से विवादित जमीन मामले में पथरा गांव में पंचायत की बैठक बुलायी गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे. आदिवासियों के महाजुटान को देखते हुये पुलिस मौके पर मुस्तैद दी. पंचायत में जमीन मालिक को दखल दिलायी गयी. […]

िनर्णय . दिसोम मांझी की बैठक में जमीन विवाद का निबटारा

वर्षों से विवादित जमीन मामले में पथरा गांव में पंचायत की बैठक बुलायी गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे. आदिवासियों के महाजुटान को देखते हुये पुलिस मौके पर मुस्तैद दी. पंचायत में जमीन मालिक को दखल दिलायी गयी.
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के प्र्रेम टोला में रविवार को आदिवासी संताल समाज की ओर से बड़ी पंचायत दिसोम मांझी की बैठक की गयी. जिसमें आसपास के 44 गांव के मांझी हड़ाम जमीन विवाद के लंबित मामले को सुलझाने बैठे. चार घंटे तक पंचायत चली. इसके बाद फैसला भी सुनाया गया. बैठक की अध्यक्षता मांझी हड़ाम बिहारी मरांडी ने किया.
जिसमें सैकड़ों की संख्या में जुटे आदिवासियों के महाजुटान की सूचना पर नगर थाना के एसआइ मो सलीम खान दल-बल के साथ मुस्तैद थे. मांझी हड़ाम के सदस्याें ने बताया कि वर्षों से विवादित जमीन थी. जमीन का मोटेशन के साथ डिग्री भी मिल चुकी है. जमीन के उत्तराधिकारी स्थानीय निवासी वायलेट नीलिमा टूडू के एक बीघा सात कट्ठा 17 धूर जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरन मकान बना लिया था. इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन के साथ वरीय पदाधिकारी को दी गयी थी. लेकिन कार्रवाई होता नहीं देख श्रीमती टुडू ने दिसोम मांझी की बैठक बुलायी. रविवार को बैठक की पूर्व सूचना दूसरे पक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी को भी दी गयी. दूसरे पक्ष के एक भी लोग बैठक में शामिल नहीं होकर अलग में मजमा लगाये हुये थे. इस बात की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष को हटाया गया. दिसोम मांझी की बैठक में निर्णय के तहत विवादित जमीन का हकदार वायलेट नीलिमा टुडू को बनाया गया है.
यह निर्णय 44 गांव के मांझी हड़ाम की ओर से लिये गये संयुक्त निर्णय के तौर पर पंचायत में सुनायी गयी है. बताया कि दूसरे पक्ष के पांच ऐसे लोगों ने लगातार वायलेट नीलिमा टुडू को धमकी के साथ परेशान करने का काम किया था और बल पूर्वक विवादित जमीन जिस पर धारा 144 लगा था उसपर निर्माण कार्य भी किया था. निर्णय को सर्वसम्मति से पारित कर इसकी काॅपी प्रशासन को देने की बात श्री मरांडी द्वारा बतायी गयी.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर थाना की पुलिस दल-बल के साथ रही मुस्तैद
दिसोम मांझी की बैठक थी. बताया गया कि आदिवासियों की पंचायत चल रही है. सुरक्षा को लेकर यहां पहुंचे थे. पंचायत शांतिपूर्ण रही गड़बड़ी नहीं हुई है.
– मो सलीम खान, एसआइ नगर थाना गोड्डा
रेवन्यू का मामला है. असंतुष्ट पक्ष के लोग डीसी के अदालत में जा सकते हैं. सीओ को मामले की जांच करने के लिए मौके पर भेजा गया है.
सौरभ कुमार सिन्हा, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें